सर्व शास्त्र शिरोमणि भगवत गीता – बीके ममता’गीता में दिया गया है भगवान का सत्य परिचय’


”  बिलासपुर :- ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा एवं राज किशोर नगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर में भाग लेने वाले बच्चे गीता के ज्ञान से भी हो रहे परिचित ।”
विदेश में एक बार जब धर्म सम्मेलन हो रहा था तो भारत और भारत के ग्रंथ गीता को नीचे दिखाने की मंशा से सभी धर्मों के शास्त्र में गीता शास्त्र को सबसे नीचे रखा गया तो एक संत ने गीता के महत्व को बतानें उसे खींचा तो ऊपर रखे सभी शास्त्र गिर गए। यह उदाहरण देते हुए ममता दीदी ने आगे बताया गीता शास्त्र हमारी मां है यह सभी शास्त्र शिरोमणि है क्योंकि इसमें परमात्मा पिता का सत्य परिचय दिया गया है जैसे दुनिया में भी माँ ही अपने बच्चों को पिता का परिचय देती है


इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए गौरी बहन ने भी आत्मा के अस्तित्व का परिचय देते हुए कहा हम परमात्मा के बच्चे हम आत्मा है आत्मा सात गुणों का स्वरूप हैं लेकिन परमात्मा सभी गुणों में सागर के समान है उसका रूप निराकार ज्योति स्वरूप तथा वह भूमि, गगन, वायु, अग्नि और नीर इन पांच तत्वों और तीनों लोकों से पार परमधाम के निवासी हैं इसलिए उन्हें भगवान भी कहते हैं
ज्ञान सुनने का महत्व तीन गुड़ियों के कहानी के माध्यम से बताया कि पहले प्रकार के वे लोग होते हैं जो एक कान से सुन दूसरे निकल देते, दूसरे जो वर्णन करते और तीसरे जो इसके महत्व को समझ कर आपने जीवन में धारण करते जिससे स्वयं, समाज और देश के कल्याणार्थ काम में आते।
सभी बच्चे शिविर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान के साथ-साथ नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षाओं से भी लाभान्वित हो रहे हैं।