श्री श्री 1008 सद्गुरु स्वामी टेऊॅराम साहेब जी का 139 वां अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया

बिलासपुर :- युग पुरुष सद्गुरु स्वामी टेऊॅराम महाराज जी का जन्म 1887 में सिंधु नदी के किनारे बसा गांव खांडू जो की हैदराबाद पाकिस्तान में है, माता कृष्णा देवी पिता चेलाराम के यहां जन्म हुआ घर में भक्ति और प्रेम का वातावरण के कारण बचपन में ही उन्हें भगवान के प्रति लगाव था और सेवा भाव था 16 साल के उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया और स्वामी टेऊराम महाराज जी भगवान के भक्ति में लगे रहे लोगों की सेवा करना परोपकार करना और शांति का संदेश दिया विश्व को आपसी भाईचारा प्रेम एकता का मार्ग दिखाया इसलिए उन्हें युगपुरुष कहा जाता है उनका” अवतरण दिवस पूरे विश्व भर में प्रेम प्रकाश आश्रम के भक्तों के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया इसी कड़ी में

बिलासपुर में भी स्वामी प्रेम प्रकाश आश्रम जबरा पाड़ा रोड सरकंडा में भी भक्त जनों ने स्वामी टेऊराम महाराज जी का 139 वा अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे स्वामी जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई भक्तों के द्वारा भक्ति भरे गीत भजन गाए गए जिसे सुनकर उपस्थित भक्त जन झुम उठे मनोहर पमनानी के द्वारा उनके जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया,अमर रोहरा के द्वारा चालीसा का पाठ किया गया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा स्वामी टेऊराम जी की जीवन चरित्र को संजीव कर दिया ऐसा मनमोहन दृश्य बन गया था की भक्त जन उन्हें देखते रह गए ऐसा लगा मानो सचमुच में स्वामी जी इस रूप में पधारकर इस दरबार में पहुंचे हैं कार्यक्रम के आखिर में
आरती की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई पलों पाया गया, 139 दीपक जलाए गए व


छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया सभी साध संगत में वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए प्रभु का प्रसाद आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सद्गुरु स्वामी टेऊराम सेवा मंडली एवं प्रेम प्रकाश आश्रम के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं श्री चंदीराम चंदनानी मनोहर

पमनानी, मोती पमनानी, प्रभु छुघानी देवानंद पाहुजा अमर रोहरा ,कमल चिमनानी, सुरेश मनचंदा मनोज आडवाणी श्याम वाधवानी मोहन वाधवानी रमेश मनचंदा सोनू पाहुजा मुकेश पमनानी ,खेम छुघानी सुनील चंदनानी, नवीन चंदनानी, मनोहर मोटवानी विक्की सजनानी, सतीश सवलानी, गोपी पंजवानी

एवं महिला मंडल से कीर्ति चंदनानी, स्वेता तोलानी ,भूमि मनवानी, माही वाधवानी, रांशी एलानी, विनीता चिमनानी, सोनू मोटवानी उषा छुघानी, शोभा पंजवानी भारती पमनानी, सोना रोहरा ,आशा मनचंदा पिंकी मनचंदा कविता चिमनानी, रेखा सजनानी, रेशमा वाधवानी निधि सिद्धवानी राजकुमारी वाधवानी कोमल आहूजा का विशेष सहयोग रहा इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के विजय दुसेजा व गोविंद दुसेजा विशेष रूप से पहुंचे और कार्यक्रम को
कवर किया ,इस अवसर पर स्वामी टेऊराम मंडली के सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया