बिलासपुर :- अचानक मार क्षेत्र में बेलगहना मार्ग पर अवस्थित वांच्छादित ग्राम फुलवारी पारा जो कि बरखा की पहली फुहार के साथ पहुंच विहीन होने लगता है उस गांव में समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया इस अवसर पर बच्चो को पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करने के लिए

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा जी , युवा समाज सेवी जय गुरनानी व राजेश सचदेव , अल्पी सिदारा , भावना पोपटानी तथा सुदूर अमेरिका निवासी पल्लवी जी द्वारा प्रदत्त आकर्षक शैक्षणिक चार्ट , स्कूल बैग , वर्षा से बचाव हेतु रंगबिरंगी छतरियां व बैठने के लिए दरियां , शालेय महिला कर्मियों को साडियां तथा मिष्ठान का वितरण संस्था की सक्रिय सदस्या रेशु सतराम जेठमलानी तथा शालेय शिक्षक श्री कुबेर शर्मा जी द्वारा किया गया इस ~ इस अवसर पर संस्था सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने अपने संबोधन में शाला प्रवेशोत्सव को महज शिक्षा सत्र नहीं बल्कि पावन पर्व निरूपित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारा मौलिक ही नहीं नैतिक अधिकार भी है।