गुढ़ (अखंड सत्ता) – विगत दिनों फसल और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदया द्वारा गौ माताओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और गौशालाओं में रखने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन यह आदेश गुढ़ नगर परिषद में सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित रह गया।
नगर परिषद के सीएमओ ने आदेश जारी कर मात्र दस मास्टर रोल श्रमिकों की ड्यूटी लगाई और उसके बाद स्वयं नदारद हो गए। न तो श्रमिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और न ही किसी प्रकार की व्यवस्था मौके पर दिखाई दी।
ज्ञात हो कि गुढ़ नगर परिषद में अधिकांश कार्य सिर्फ कानूनी औपचारिकताओं तक ही सीमित रह जाते हैं। आदेशों की ज़मीनी हकीकत से किसी को कोई लेना-देना नहीं है।