पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर को तत्काल हमेशा के लिए समाप्त कर देना चाहिए ‌‌…

🔴 जय झूलेलाल जी🔴
बिलासपुर में 17 वार्ड पंचायतें महिला विंग युवा विंग भारतीय सिंधु सभा सिंधु चेतना हर वार्ड में युवा विंग का भी गठन किया हुआ है सभी संस्थाएं अपनी अपनी सेवाएं जिम्मेदारी से निभा रहे है वार्ड पंचायत की समस्या का हल वार्ड पंचायत ही करती है किसी वार्ड में महिलाओ की समस्या हो तो महिला विंग करती है जब सभी कार्यों की समिति बनी हुई है चूंकि पूर्व में हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने इस सर्वोच्च संस्था का गठन किया था किन्तु विगत कुछ वर्षों से पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष के मनोनयन के लिए समाज में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो रहें हैं तो मेरा व्यक्तिगत विचार है कि पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की जरुरत हीं क्यों है? जो हर दो वर्षो में अध्यक्ष का चुनाव होता है आपस में समाजिक संबंध ख़राब होते है आखिर कही न कही समाज में मनभेद की लकीर खींच हीं जाती है वैसे भी पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने विगत वर्षो में किया हीं क्या है कोई एक उपलब्धि बताओ?
जब सब कार्य की अलग अलग समिति है तो ऐसा क्या कार्य करती है पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत जो श्री झूलेलाल मंगलम की आय का 25% हिस्सा अनुदान के रूप में लेती है सिर्फ नेताओं को फूल माला पहनना है और दीपावली मिलन होली मिलन करती है बाकी कोई भी एक उपलब्धि नहीं है
इसलिए पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत का चुनाव हमेशा विवादों का समाज में केंद्र बिन्दु बन जाता है इसे तत्काल हमेशा के लिए सेवा समाप्त कर देनी चाहिए बाकी जैसी आदरणीय पूज्य पंचों की आपसी वैचारिक सहमति🙏🙏
*
-पवन वाधवानी, व्यापार विहार, बिलासपुर