विभाजन विभीषिका के ऊपर व्याख्यान 10 अगस्त को इंदौर में

🚩जय झूलेलाल 🚩

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय , इंदौर
हेमू कालानी सिन्धी अध्यन केंद्र
(राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित)
द्वारा
10 अगस्त 2025 रविवार को
विभाजन विभीषिका पर व्याख्यानमाला का आयोजन
जिसके मुख्य वक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय (अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली ) है
कार्यक्रम के अंतर्गत विभाजन विभीषिका पर एक लघु फिल्म तथा मुख्य वक्ता द्वारा उक्त विषय पर उद्बोधन दिया जावेगा |

सुबह 11:30 बजे
स्थान :- आई.एम.एस ऑडिटोरियम, तक्षशिला परिसर खंडवा रोड। इंदौर
कार्यक्रम के पूर्व स्वलपाहार साथ में करेंगे

✨आपका आना हमारा सौभाग्य ✨
💐🌺🙏💐🌺🙏