चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक 249 किलोमीटर लंबा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिसकी डिज़ाइन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना का सर्वे और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भोपाल की कंपनी एआइसीओएनएस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसके लिए 10.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कंपनी को तीन महीने में सर्वे पूरा करने का निर्देश है। यह पूरी तरह एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग होगा, जिसमें वाहनों की एंट्री और एग्जिट केवल निर्धारित टोल प्लाजा या रैंप्स से होगी। गति सीमा 100-120 किमी/घंटा होगी। छह लेन का यह मार्ग बनने से लोग भगवान राम की नगरी चित्रकूट से भगवान शिव की नगरी वाराणसी और प्रयागराज आसानी से आ-जा सकेंगे।