संत सांई हरि गिरि महाराज जी के वर्षी महोत्सव के अवसर पर पहुंचे संत सांई लाल दास

वडोदरा :-  सोमवार साई हरिगिर महाराज जी के 57वाँ वरसी महोत्सव का तीसरा दिन जिसमे सुबह 8 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन के तरह आम भंडारा जिसमे (भोजन प्रसादी का वितरण) एवं साई जी की आरती, सत्संग, भजन, अरदास, पल्लव नंदलाल नारायणी जी बाबा श्यामदास दरबार बड़ौदा तथा पहलाद भगत अहमदाबाद जी द्वारा भजन प्रस्तुति
शाम 6:00 बजे से भजन सन्ध्या, और सत्संग,
शाम 7:00 भोग साहब, आरती, अरदास, नंदलाल नारायणी जी बाबा श्यामदास दरबार बड़ौदा द्वारा रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गयक मयूर अलवानी जी नागपुर के सुप्रसिद्ध गीतकार धर्मदास कुकरेजा के द्वारा भजनों और गीतों से धूम मचाई


सतगुरु साई लालदास साहेब जी सिंधु अमरधाम आश्रम चक्करभाठा जी द्वारा सत्संग, प्रवचन, भजन, और पल्लव साहब, एवं संगत को आशीर्वाद दिया संत माता मायादेवी दरबार हरिगिर भवन बड़ौदा में साई जगदीश भाईसाहब जी श्री अमरधाम आश्रम अहमदाबाद से भी पधारे साँई कमलेशलाल जी द्वारा सभी सन्तो का भव्य स्वागत किया