देश :- 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर यात्रियों की जांच के दौरान गांजा बरामद हुआ…
बेंगलुरु में 29.88 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, जो दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन में ले जाया जा रहा था…
भोपाल में 24.186 किग्रा गांजा बरामद हुआ, जो 19 अगस्त को बेंगलुरु से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन में भेजा गया था….
नई दिल्ली में सिंडिकेट के सहयोगी मास्टरमाइंड को ट्रेस किया गया और उसके कब्जे से 1.02 करोड़ की नकदी जब्त की गई…
थाईलैंड से लौटे एक यात्री को बेंगलुरु में होटल से पकड़ा गया, और उसके पास से 17.958 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ…
कुल मिलाकर 72.024 किग्रा हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 72 करोड़ आंकी गई, 1.02 करोड़ की नगदी भी बरामद की गई है.
इस मामले में सभी पांच यात्री और सहयोगी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया हैं…
इसके पहले DRI ने भोपाल के जगदीशपुर में एक MD ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ा था…