विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रम्ह कुमारीज ने किया, सेवा एक नई पहल का सम्मान

बिलासपुर :- स्मृति वन मार्ग पर अवस्थित ब्रम्ह कुमारी विश्व विद्यालय के शिव अनुराग भवन में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वी पुण्य तिथि पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सतत सहयोग सानिध्य के लिए ब्रम्ह कुमारीज की और से मंजू दीदी जी ने समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों यथा रेखा आहुजा जी , रेणु गौतम ,नवीन पंजवानी , विकास घई , सच्चा नन्द मंगलानी , मनी शंकर दुबे , रजनी मलघानी , भावना पोपटानी , सिमरन मंगलानी तथा सतराम जेठमलानी का स्मृति चिन्ह दे आत्मीय सम्मान किया गया~ इस आत्मीय सम्मान से भाव विभोर संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा कि ब्रम्ह कुमारीज का यह शिव अनुराग भवन अनंत गहराई लिए एक शांत सरोवर सा है जिसमें समस्त गोचर अगोचर आत्माएं सम भाव से विचरण कर रही हैं संस्था के पथ प्रदर्शक व ब्रम्ह कुमारीज साधक मनोज आहुजा जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह रक्त दान शिविर शिराओं में बहने वाले रक्त का संचय मात्र नहीं अपितु विस्तृत मानव महासागर में स्वयं को पहचानने का स्वयं के भीतर झांकने का और समझने का पर्व भी है।
सेवा एक नई पहल।
बिलासपुर (छ ग)।