भोपाल :- दैनिक द लाॅयन सिटी – संत हिरदाराम नगर – संत नगर के ऐसा व्यक्तित्व जो लोगों की सेवा और मदद में ही अपना सब कुछ सर्विस समझते है ऐसे सेवादारी, जय मा काली मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष, द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री जगदीश कुमार रायचंदानी का जन्मदिन जय मा काली मंदिर सिमिति, पूज्य सिंधी पंचायत, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जय मा काली मंदिर मे सेवा व भक्ति रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर श्री जगदीश कुमार रायचंदानी को माता की चुनरी पहनाकर, शाल पहनाकर वह कई दुपट्टे पहनकर व श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दी गई।

इस मोके पर युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, मूनलाइट टाइम्स के संपादक हीरानंद गनवानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी, पंडित गया दास पांडे, मनोज पांडे गोर्धनदास टहलरमानी, मुन्ना आडतानी, कैलाश साधवानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी, हरीश कुमार लालवानी, रमेश कृष्णानी, डॉ. आशीष लवंगानी अजीत मोटवानी, रमेश साधवानी, प्रकाश तनवानी, जय आसनानी, राजकुमार रायचंदानी, समर्थ रायचंदानी, सुरेश चंदवानी ओम प्रकाश सेन, प्रकाश मीणा, माधव परदासानी, ओम आसवानी, दिलीप टहल रामानी, पुष्पा बैरागी, मुन्नी बाई आदी मौजूद रहे ।