बिलासपुर नगर कि सामाजिक धार्मिक संस्था
साधु वासवानी सेंटर, बिलासपुर
कि प्रमुख सपना कलवानी एवं चित्रा पंजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था के द्वारा
गणेश उत्सव के अवसर पर नगर के
दो वृद्धाश्रमों में भोजन सेवा की, और एक वृद्धाश्रम में राशन सेवा दि
राशन किट में शामिल था: आटा, दाल, तेल, चाय, साबुन, सर्फ, बिस्कुट ,आलू और प्याज।
भोजन में परोसा गया:
दाल-चावल, बैंगन-आलू की सब्ज़ी, चपाती, Fryams और गुलाब जामुन
कुल 85 बुजुर्गों को सेवा दी गई


जैसा कि पहले भी हमने कई बार बताया है साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा निरंतर सेवा के और धर्म के कार्य चलते रहते हैं कोई भी सप्ताह या माह ऐसा नहीं गुजरता है जब उनकी संस्था के द्वारा सेवा या धर्म के कार्य न किया गया हो हर वक्त हर तीज त्यौहार में हर मौसम में और हर सप्ताह और माह में सेवा के कार्य निरंतर जारी रहते हैं आज भी वृद्धा आश्रमों में इन्होंने भोजन और सुखा राशन की सेवा देकर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि जब उन बुजुर्गों
के चेहरे की मुस्कान देखी और उनका आशीर्वाद मिला तो,दिल को छू गया, ओर उन्होंने



धन्यवाद किया दादा साधु वासवानी जी को, आपकी ऊर्जा और प्रेरणा से ही यह सेवा संभव हो पाती है, एंव
धन्यवाद किया साधु वासवानी सेंटर पुणे की प्रमुख कृष्णा दीदी, आपके सहयोग के लिए,
आज के इन सेवा कार्यों में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के सभी सहयोगियों का सदस्यों का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन रहा