बिलासपुर :- अनंत चतुर्थी के दिन देश भर में गणेश विसर्जन आरंभ हुआ सुबह से लेकर रात भर बिलासपुर में भी गणेश विसर्जन शुरू हो गया 11 दिन तक हर घर दुकान चौक चोराहो में भगवान गणेश जी की एक से बढ़कर एक मूर्ति विराजमान थीं 11 दिन तक पूरा शहर भगवान गणेश जी के भक्ति में डूबा हुआ था छोटी बड़ी सभी मूर्तियां लोग ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी के साथ अरपा नदी के अलग-अलग घाटों में विसर्जन करने पहुंच रहे थे इसी कड़ी में बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में भी भगवान गणेश जी का विसर्जन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे टिल्लू महाराज जी के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी का पूजा अर्चना की गई हवन यज्ञ किया गया रात्रि 8:00 बजे बैंड बाजे के साथ भक्तों के द्वारा भक्ति भरे गीतों पर सुंदर नृत्य किया गया डांस किया गया नाचते गाते हुए भगवान गणेश जी को विदाई दी गई मनोहर टॉकीज से निकलकर हटरी चौक किलावार्ड पचरीघाट होते हुए अरपा नदी के घाट में पहुंचे जहां पर विधि विधान के साथ आरती की गई वह भगवान गणेश जी को अरपा नदी में विसर्जन किया गया हजारों की संख्या भक्तजन गणेश जी का विसर्जन करने पहुंचे थे कोई पैदल तो कोई टू व्हीलर में तो कोई फोर व्हीलर में तो कोई थ्री व्हीलर में कोई ऑटो में कोई रिक्शा में कोई कार में कोई बाइक में अपने-अपने साधन से सब पहुंचे थे भगवान गणेश जी को लेकर पूजा अर्चना करके अरपा मैया में विसर्जन किया

बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा भी भक्ति भाव से भगवान गणेश जी को भावभीनी विदाई दी गई बच्चे महिलाएं सभी इस उत्सव में शामिल हुए विसर्जन के बाद आम भंडारा का आयोजन किया गया जीसमें समस्त मोहल्ले वासियों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति एवं समस्त मोहल्ले वासियों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं मां शीला सिदारा पुष्पा मीना सिदारा, मोनिका संध्या मुस्कान लक्ष्मी सिदारा , गुंजन भारती दुसेजा लक्ष्मी वाधवानी उषा गोदवानी पलक कशिश,


हरीश गुल्लू सनमुख लव ईश्वर ब्रह्मा जगदीश डब्बू गोल्डी सिदारा, किशन नरेश रवि सिकंदर महेश सिदारा, विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा मोती निरज दुसेजा ,जय वाधवानी संजय गोदवानी, गोलू दीपक सोनू ओम सुमित जगदीश सिदारा, अन्य बड़ी संख्या में
लोगों का सहयोग रहा