बिलासपुर – रायपुर मेन रोड पर परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के ठीक सामने थोक कपड़ा व थोक रेडीमेड मार्केट बिलासपुर टेक्सटाइल मार्केट के नाम से शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है , निर्माणाधीन बिलासपुर टेक्सटाइल मार्केट की अध्यक्षता कर रहे किशोर पंजवानी ने बताया की सर्वसुविधा आधुनिक स्तर का मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है , जो अब जल्द सम्भावना है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी तक व्यवसाय बिलासपुर टेक्सटाइल मार्किट में शुरू हो जाएगा , होलसेल मार्केट की लगभग 80 से 90 दुकाने पूर्णता बनकर तैयार हो चुकी है , कुल 13 एकड़ में दो मार्केट बनने वाले है जिसमे से लगभग 7 एकड़ में थोक कपड़ा व थोक रेडीमेड मार्केट बनेगा

थोक कपड़े के व्यवसाय का पुराना इतिहास रहा है ये हर 20– 25 वर्षो में अलग अलग जगह पर रहा है सबसे पहले थोक कपड़े का मार्केट चकरभाठा हुआ करता था सन 1978 में सरकार द्वारा कपड़े पर लगाया गया प्रवेश कर के कारण ये मार्किट रेलवे क्षेत्र बिलासपुर बुधवारी में शिफ्ट हो गया जहाँ रेलवे के मार्केट होने के कारण वहाँ टेक्स नही लगता था पर वहाँ ब्यपरियो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था व कई बार बुधवारी बाजार में आगजनी होने के कारण तब तत्कालीन अध्यक्ष कल्याणदास टहिल्यानी ने सब ब्यपरियो से बैठक कर नए अत्याधुनिक मार्केट बनाने का निर्णय ले बिलासपुर शहर में मध्य अग्रसेन चौक में जमीन लेकर मार्केट की परिकल्पना की जिसे बाद में अध्यक्ष किशोर सेंटपाल ने काफी मेहनत कर मार्किट का निर्माण पूर्ण कराया जिसे आज बिलासपुर शहर की शान श्री राम क्लॉथ मार्केट के नाम से जाना जाता है
ये किसी भी संगठन का मिलकर बनाया गया पहला भव्य मार्किट था जो समस्त कपड़ा व्यवसायियों की एकता दर्शाता है पर कुश ही वर्षो में मार्केट प्रसिद्ध हो गया जिसके चलते पार्किंग व्यवस्था चरमरा गई तब कुश बड़े बड़े ब्यापारी वहा से अन्यत्र जगह जमीन लेकर दुकान बनाकर व्यवसाय करने लगे जिससे बायरियो की एकता बिखरने का डर लगने लगा

इसके चलते ही तब के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने एक भव्य ऐसा मार्केट बनाने की परिकल्पना की जिसमे समस्त ब्यापारी भाई चारे के साथ एक जगह ब्यापार कर सके काफी अथक प्रयास के चलते आज परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के सामने मेन रोड पर भव्य मार्केट बनने जा रहा है जिसकी बहुत जल्द व्यापार शुरू किया जाएगा मार्किट आधुनिक वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर नक्शा बनाया गया है लगभग 1 एकड़ की पार्किंग सुविधा वातानुकूलित बैठक हाल व रेस्टारेंट बैंक परिसर व आलीशान मन्दिर भी प्रसवित है