निरापराध को सजा


श्री सुखऊराम निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ
कल्याण समिति, रायपुर प क्रं
2577 के प्रतिनिधित्व में बेगुनाह भोलाराम निषाद पत्नि श्रीमती जीराबाई निषाद को जेल में बंद करने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल
छत्तीसगढ़, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायपुर छ ग को
जेल से रिहा कर सही जांच कर दोषी को सजा दिलाने बाबत् दिनांक 08-09-25
को ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में शंकर कहरा रंणजित धीवर जांजगीर-चांपा, गणेशराम निषाद रामप्रसाद निषाद
साधू नरोत्तम केवट बिलासपुर
हेमंत निषाद रायपुर से थे।
भोलाराम निषाद उम्र 60 वर्ष पत्नि श्रीमती जीराबाई निषाद उम्र 56 वर्ष निवासी रामनगर जयहिंद चौक रायपुर
जिला रायपुर छ ग को जमीन
विवाद के झूठे रूपए गबन का
आरोप लगाकर जेल में बंद कराया गया है।इनका एवं इनके पुत्रियों का भी कहना है,
कि हमारे माता-पिता द्वारा किसी भी तरह का कोई भी गबन नहीं किया गया है। हमारे माता-पिता पर झूठा आरोप लगाकर कर जेल में बंद कराया गया है। यह संज्ञान में आते ही मछुवारा समाज द्वारा इस दम्पति को न्याय दिलाने पहल किया गया।
गणेशराम निषाद,बिलासपुर