कानूनी मान्यता से और सशक्त हुआ कन्नौजिया तेली समाज

जाँजगीर:कन्नौजिया तेली समाज, छत्तीसगढ़ ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए विधिवत पंजीयन प्रमाण पत्र, ज्ञापन एवं नियमावली की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर ली है। पदाधिकारियों ने इसे समाज की पारदर्शिता, वैधानिकता और एकजुटता का प्रतीक बताते हुए गर्व व्यक्त किया।

समाज के इतिहास में यह उपलब्धि एक नया अध्याय जोड़ती है। पदाधिकारियों का कहना है कि पंजीयन प्राप्त होने से संगठन को कानूनी मान्यता मिली है, जिससे यह और अधिक सशक्त, संगठित तथा भविष्य उन्मुख बनेगा

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही बैंक खाता खुलने के बाद सदस्यता व सहयोग राशि सीधे खाते में जमा की जाएगी।
साथ ही सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की गई है कि वे सदस्यता ग्रहण कर कम से कम पाँच अन्य परिवारों तक संदेश पहुँचाकर समाज की नींव को मजबूत करें।