बिलासपुर :- पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के नये बने अध्यक्ष रॉबिन वाधवानी का युवा समिति व्यापार विहार के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयौ के द्वारा फूलों का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया एवं शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया,
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कैलाश मंलघानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बहुत बड़ी खुशी है कि हमारे व्यापार विहार के पूर्व अध्यक्ष वह हमारे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय देवीदास वाधवानी जी के भतीजे रॉबिन वाधवानी को पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के नए अध्यक्ष बने हैं और आज हमें उनका स्वागत और सम्मान करने का अवसर मिला और यह अवसर व्यापार विहार युवा समिति के द्वारा मिला है एक युवा समिति दूसरे युवा विंग के अध्यक्ष का सम्मान कर रही है यह बड़े गर्व की बात है खुशी की बात है इससे समाज में व्यापारी वर्ग में भी एक अच्छा संदेश जाएगा कि एक युवा दुसरे युवा का सम्मान कर रहा है तो इससे सभी युवाओं का सम्मान होगा, और युवाओं को भी आगे आकर सभी क्षेत्र में सेवा करने का कार्य करने का अवसर मिलेगा और हमें आशा है कि बिलासपुर सिंधी समाज में युवाओं को संगठित करके युवाओं के हित के लिए समाज



के हीत के लिए रॉबिन वाधवानी कार्य करेंगे और अपने समाज का एवं अपने चाचा का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे,
रॉबिन ने इस सम्मान के लिए युवा समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो विश्वास आप लोगों ने मुझ पर जताया हैं और जो इतनी बढी जुम्मेदारी मुझे दी है वह आप सभी के आशीर्वाद मार्गदर्शन से मैं पूरा करूंगा,
इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री कैलाश कुमार मलघानी, चेयरमैन श्री राजेश गंगवानी ,अध्यक्ष श्री मुरली वाधवानी ,व विशाल जीवनानी एवं जय गुरवाणी एंव अन्य सदस्य जन उपस्थित थे