पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया

रायपुर :- युवा, मिलनसार हंसमुख व्यक्ति तत्व के धनी पूज्य सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रथम अध्यक्ष भाई महेश दरयानी ने अपना जन्म उत्सव संत जन व बडे़ बुजुर्गों के संग सादगी के साथ मनाया पूरे छत्तीसगढ़ से सोशल मीडिया के माध्यम से वह फोन के माध्यम से बधाइयां व शुभकामनाएं समाज के वरिष्ठ जनों ने सामान्यी जनो ने
दी इस अवसर पर बिलासपुर के समाजसेवी सिंधी युवक समिति के संरक्षक कैलाश मलघानी व्यापार व्यवहार युवा समिति के चेयरमैन राजेश गंगवानी वरिष्ठ समाजसेवी युवा समिति के पदाधिकारी हीरु छुघानी विशेष तौर पर बिलासपुर से रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ पंचायत के कार्यालय तेलीबांधा में पहुंचकर भाई महेश जी को जन्मदिन की बधाइयां दी फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया , 🎂केक काटकर उनके संग जन्मदिन मनाया उन्हें केक खिलाया ,भाई महेश ने भी सभी सदस्यों को केख खिलाकर उनका धन्यवाद किया और कहा की आप सभी बड़ों का आशीर्वाद और प्यार जो मुझे मिला है उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं आगे भी यूही आप सभी का प्यार आशीर्वाद और मार्गदर्शन मुझे मिलता रहेगा जिससे मैं अधिक से अधिक समाज हित के लिए कार्य कर सकूं मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा आप सभी का आशीर्वाद और यहां आकर मुझे जो प्यार दिया सम्मान दिया यही है और शायद इससे बड़ा कोई दुसरा तोहफा हो भी नहीं सकता है


सभी संत जनों और सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मुझे मिला उसके लिए मैं उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, इस अवसर पर कैलाश मलघानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज महेश भाई का जन्म उत्सव है और हम यहां पहुंचकर उनके साथ मना रहे हैं दुनिया में तो करोड़ों लोग हैं पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा लोगों के दिलों में राज करते हैं अपने कार्यों से अपने विचारों से वह अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीत लेते हैं उनमें एक ऐसा ही है व्यक्ति है महेश दरयानी भाई इन्होंने अपने कार्यों से वह अपने विचारों से अपनी मीठी वाणी से हमारा दिल जीत लिया है हमारी शुभकामनाएं हमारा आशीर्वाद सदा उनके साथ है समाज के उत्थान के लिए समाज के विकास के लिए जब भी कोई भी जरूरत पड़ेगी हम सदा उनके साथ हैं, हमर संगवारी परिवार की ओर से भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दी गई