मॉडल फॉर्म खजरी के द्वारा एक पेड़ एक परिवार योजना के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया

माडल फार्म खजरी के द्रारा ग्राम खजरी मे एक पेड़ एक परिवार योजना के अर्तगत गांव के पर्यावरण सुधारने एंव गांव मे हरियाली लाने एंव बड़े पेड़ के माध्यम से ग्रीन हिट के द्रारा बारिश अच्छी होने के लिये खजरी के गौठान के तालाब मे पीपल बरगद नीम कदम अर्जुन जैसे पर्यावरण के लिये उपयोगी 20 फीट के बड़े पौधे लगाये गये इस आयोजन मे ग्रामवासियो ने उत्साह पुर्वक परिवार सहित पेड़ लगाये इस कार्यक्रम के आयोजक यश मिश्रा ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियो को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना एंव पेड़ के लगाने से भरपुर वर्षा होती है एंव गांव का पर्यावरण संतुलन बना रहता है


इस आयोजन मे ईश्वर राजपुत जी घनश्याम राजपुत जी भाऊ राजपुत जी गजराज राजपुत जी पुनीत घ्रुव जी तोता राम घ्रुव जी दिलेश्वर घ्रुव जी किशन राजपुत जी शीतल राजपुत जी संजय राजपुत जी शंकर राजपुत जी मोटे दास मिरी जी विरेद्र तिवारी जी अभय मरावी जी रामखिलावन निषाद जी नंदु ध्रुव जी छत्रपाल राजपुत स्पर्श मिश्रा विक्की राजपुत जुगुत राम ध्रुव जी कृपा राम ध्रुव जी दाऊ राम ध्रुव जी एंव गांव के बच्चे उपस्थित होकर ने सेवा दी एंव पौधो की सुरक्षा के लिये संकल्प लिया इस आयोजन मे सभी ग्रामवासियो का सहयोग प्राप्त हुआ एंव किशन राजपुत जी पुनीत ध्रुव जी

दिलेश्वर ध्रुव जी छत्रपाल राजपुत जी तोता राम ध्रुव जीप्रेम ध्रुव जी नंदु ध्रुव जी मोटे दास मिरी जी राम खिलावन निषाद जी एंव लक्की ध्रुव जी का विशेष सहयोग था इस तरह सभी ग्रामवासी मिलकर पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा 5 वर्षो तक करेगे तो खजरी मे होने वाली कम बारिश की समस्या हमेशा दुर हो जायेगी अच्छी बारीश होगी जिससे वर्ष भर पानी की कमी नही होगी जिसमे फसल अच्छी होगी उत्पादन अच्छा एंव गांव मे खुशहाली आयेगी इस आयोजन मे प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगो का आभार