बिलासपुर :- पितृ पक्ष के पावन पर्व पर पितरों के उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिन भक्तों की समर्थता कथा के पूरे व्यवस्था या खर्च की नही है पर अपने पितरों के लिए कथा कराना चाहते हैं उनके लिए ये अवसर भक्ति ज्ञान रस धारा परिवार के प्रयासों से करने का संकल्प है अतः इसे भक्त अपने पितरों की तस्वीरों को रख कर एवं मुल पाठ तर्पण पूजन एवं कथा श्रवण कर पितरों को तृप्त कर सकते हैं क्योंकि प्रायः पितरों की अप्रसन्नता के कारण ही परिवार में कलह व्यापार में रुकावट सन्तान में बाधा एवं पितृदोष जैसी स्थिति उत्पन्न होती है इन सबका सरल उपाय केवल श्रीमद्भागवत कथा ही है क्योंकि पितरों को भागवत की कथा बहुत प्रिय है यही विचार करके इस वर्ष पितृपक्ष में 15 से 21 सितम्बर 2025 तक
समय – दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक
कथा व्यास परम श्रध्देय आचार्य अमर कृष्ण जी के द्रारा लखीराम अग्रवाल सभागार, कंपनी गार्डन के पास, बिलासपुर (छ.ग.) में ऐसा दिव्य आयोजन किया जा रहा है अतः आप सभी अपने पितरों के प्रसन्नता के इस आयोजन में सम्लित अवश्य हों- अधिक जानकारी के लिए संपर्क
कर सकते हैं आयोजक
श्री जी सेवा संस्थान- वर्मा परिवार नर्मदा नगर – विश्व हिन्दू परिषद- आर्ट ऑफ लिविंग परिवार- बिलासपुर संपर्क- संजय वर्मा जी 9826710695- यश मिश्रा जी 9893332575 राजीव शर्मा जी 9300310843 शैलेद्र यादव जी -9752303030
मुकेश नामदेव जी-9300794252