विद मटेरियल बिल्डर रजिस्टर्ड एसोसिएशन द्वारा पूरे देश भर में वृक्षारोपण एवं विश्वकर्मा जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई

। बिलासपुर :- इसी कड़ी में बिलासपुर इमलीपारा स्थित पंकज ट्रेडर्स के बगल में नवनिर्मित भवन में भक्ति भाव पूर्वक प्रतिमा में माल्यार्पण ज्योत जला आरती वंदना विधि विधान से पंडित राकेश जगदीश शर्मा द्वारा पूजा पाठ करकर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।गंगवानी बिल्डर्स के हरीकिशन गंगवानी सुमित सिहोते ने बताया कि 17सितंबर को हर साल भगवान विश्वकर्मा की जयंती पुरे देशभर पर वित्त मटेरियल बिल्डर एसोसिएशन द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती सयुक्त रूप से मनाई जाती है

। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नेशन स्कूल शूज इंडस्ट्रीज के संचालक रतन गुरवानी तथा स्कूल शूज के निखिल विकास इंदर गुरुवाणी , , हरिकिशन गंगवानी बालाराम साहू सुमित सिहोतेवरिष्ठ पत्रकार मोहन मदवानी कमल duseja मकबूल अलम द्वारा तरु वृक्ष तथा गुलमोहर के पौधे लगा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर व सुमित सिहोते हरीकिशन गंगवानी मोहन मदवानी इन्द्र गुरुवाणी विकास गुरवानी निखिल गुरवानी बालाराम साहू रवि साहू अजीत देवांगन रामू बिजली ठेकेदार बालेश्वर शालू साहू गायत्री साहू दुर्गा साहू लक्ष्मी साहू सरस्वती साहू भुरवी साहू रमेश साहू बालेश्वर मेहता अरविंद मेहता तथा करण गंगवानी उपस्थित थे पौधो की देख रख रखाव की जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मी बलराम एवं मोनू महाराज ने ली उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गईं