सिंधी युवक समिति ने मांढरवाली मातारानी के अवतरण दिवस में किया भव्य स्वागत



बिलासपुर ! सिंधी युवक समिति परिवार ने मांढरवाली माता रानी जी के अवतरण दिवस में भव्य स्वागत किया। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज ने बतलाया कि मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम मांढरवाली मातारानी का 37वाॅं अवतरण दिवस 16 सितंबर को बिलासपुर में पूज्य सिंधी पंचायत भवन, सिंधी कॉलोनी में रात 8 बजे से मनाया गया। मांढरवाली मातारानी के साथ समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल साई की पूजा अर्चना कर समाज की उन्नति हेतू ज्योत जलाई। सिंधी युवक समिति सदस्यों ने श्रद्धा भक्ति भाव हर्ष एवं उल्लास के मातारानी का फूल माला शाल पहनाकर, मातारानी का जयकारा करते हुए भव्य स्वागत किया। अवतरण दिवस के मौके पर मांढरवाली मातारानी ने सिंधी युवक समिति के सभी सदस्यों को मातारानी की शाल पहनाकर सम्मान स्वरूप आर्शीवाद दिया।

इस मौके पर नागपुर की सुप्रसिद्ध गायिका दृष्टि कुकरेजा एवं बालीवुड आर्केस्ट्रा पार्टी ने भक्ति मय रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और माता रानी के जय कारा से पूरा हाल गुंज उठा। इस मौके पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी, राजेश गंगवानी, सिंधु विद्या मंदिर अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, हीरानंद छुगानी, नीरज गेमनानी, सन्नी लाहोरानी, विजय दुसेजा सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।