वार्षिक शिवधारा महोत्सव 18,19,20 सितंबर को धार्मिक सांस्कृतिक व सेवा परोपकार कार्यों के रूप से मनाया जाएगा

महाराष्ट्र :-  स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का जन्म जयंती महोत्सव “शिवधारा महोत्सव” बड़े ही हर्शोल्लास से तीन दिवसीय मनाया जा रहा है। जिसमें श्री शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहिब के पाठ साहब परायण, संत दर्शन, सत्संग, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर निशुल्क मोत्याबिंदु ऑपरेशन शिव धारा नेत्रालय में,अनाज किराना, दवाइयां, सब्जियां वितरण सेवा, कन्या भोज, ब्राह्मण भोज, महा प्रसाद व आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोट कार्ड, सुई गैस केवाईसी, एक्सीडेंटल पॉलिसी आदि भी किए जाएंगे। यह सब कार्यक्रम सतगुरु देव भगवान जी की परम आशीर्वाद एवं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज की सानिध्य में शिवधारा परिवार मनाने जा रहा है। भारत भर के शिवधारा भक्त एवं विशेष अतिथि इसमें पधारेंगे।

जिसमें विशेष तौर पर उल्हासनगर से पुज्य साईं ओम राम जी, चकरभाठा से पूज्य साईं लाल दास जी, भुसावल से पूज्य साईं सुनील बाबा जी, नागपुर से पूज्य साईं फकीरा की, जलगांव से पूज्य साईं देवदास जी, जबलपुर से पूज्य साईं आसान दास जी, अमरावती से पूज्य साईं राजेश लाल कंवर, पूज्य साईं जशन लाल साहब, पूज्य मोहन कारंजकर बाबा महानुभव आश्रम, पूज्य बोथे गुरु जी मोज़री, पूज्य संत सचिन महाराज, पूज्य ज्ञानेश्वर महाराज, पूज्य मंगला दीदी, पूज्य बीके सीता दीदी, कटनी से शारदेय गोवर्धन दिलीप बालक मंडली, निंबेहडा राजस्थान से शिवम भगत, भोपाल से शारदेय शुभम नथानी, भुसावल से शारदेय अजय बजाज एवं

अमरावती के श्री लकी भगत जी आदि आमंत्रित हैं। साथ-साथ में विशेष तौर पर मैमोग्राफी जांच शिविर रविवार 21 सितंबर को होगी इसके प्राइवेट में₹12000 जांच करने के लगते हैं यहां निशुल्क होगी एवं इन दिनों में डॉ श्याम राठी जी, डॉ विजय बख्तियार जी, डॉ डि जी आडवाणी जी, डॉ नीरज राघवानी जी, डॉ राम गट्टानी जी, डॉ स्वप्निल शर्मा जी, डॉ जय श्री इंगोले जी, डॉ हितेश गुलहाने जी, डॉ हितेश खत्री जी विशेष तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। जिसका भी लाभ उठाने का निवेदन शिवधारा परिवार कर रहा है।