सेवा ही मेरा जीवन है और सेवा ही मेरा अंत है, मांढर वाली माता रानी जी

(माता रानी का 37 वां अवतरण”दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया)

बिलासपुर :- मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी मंदिर मांढर की माता रानी जी का 37 वां अवतरण “दिवस भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में बड़े ही श्रद्धा भक्ति एवं हर्षो उल्लास के साथ भक्तों के द्वारा मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे माता रानी के द्वारा धन गुरु नानक दरबार में पहुंचकर मथा टेका , विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा माता रानी का शाल पहनाकर स्वागत किया गया और अवतरण दिवस की बधाई दी गई भक्तों के द्वारा भी फूलों की वर्षा करके माता रानी का स्वागत किया गया पुष्प 🌸🌺🌻🌹🌷🌼💐गुष देकर सम्मान किया गया खुली गाड़ी में सवार होकर सभी भक्तों को अपने रूहानी दर्शन देते हुए भक्तों के संग


डोलबाजे के साथ माता रानी की शोभायात्रा दरबार से निकलकर , भ्रमण करते हुए पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में पहुंची जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा एवं सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर फूलों की माला अर्पण कर दीप प्रजवलित कर आरती करके की गई इस अवसर पर भक्ति मय संगीत मय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र नागपुर की मशहूर सिंगर दृष्टि कुकरेजा एवं बॉलीवुड बैंड बिलासपुर और मशहूर सिंगर किरण अग्रवाल आशीष अन्ना के द्वारा ऐसा भक्ति मय माहौल बनाया कि भक्तजन झूम उठे एक से बढ़कर एक भक्ति भरे माता के वह सिंधी हिंदी भजन गीत गाए सारा माहौल भक्ति में डूब गया लोगों के मनोरंजन के लिए दो मंकी मेन भी थे जो भीड़ में जा जाकर लोगों को मनोरंजन कर रहे थे साथ में एक बड़ा गोरिल्ला भी विशेष रूप से लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा अपने अदाओं से अपनी मस्ती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वार्ड पंचायत पूज्य सिंधी चक्कर भाटा की पंचायत एवं सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयौ के द्वारा माता रानी का छाल पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया


जिनमें प्रमुख हैं मनीष लाहोरानी अमर बजाज राजेश गंगवानी मोहन मंदवानी कैलाश श्यामनानी , सुरेश फोटाणी बल्लू आडवाणी जगदीश जाग्यासी दिनेश चंदानी , व बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे इस शुभ घड़ी में रायपुर के संत सांई जल कुमार मसंद जी एवं मध्य प्रदेश गाडरवारा से माता रानी के गुरु राजकुमार उदासी जी विशेष रूप से जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर पहुंचे और माता रानी को आशीर्वाद दिया माता रानी ने सह परिवार एवं भक्तजनों के संग संत जनों के संग कैक काटा भक्तों को खिलाकर अपना 37 वां अवतरण”दिवस मनाया अपने शुभ आषीश वचनों में उन्होंने शुरुआत माता रानी के जय घोष से की और कहा कि आज का जो कार्यक्रम रहा सचमुच में बहुत ही आनंद मय था जितना सोचा था उससे कहीं बढ़कर बिलासपुर के भक्तों ने और मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने जो सेवा की वह जो ऐसा बेहतरीन कार्यक्रम आयोजन किया उसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं
मैंने अपने जीवन के 25 साल सेवा में गुजारे हैं आप सभी का प्यार आशीर्वाद यूं ही मेरे साथ बना रहे ताकि आगे भी इसी तरह मैं अपना जीवन माता रानी के चरणों में सेवा में गुर्जार दू सेवा ही मेरा जीवन है और सेवा ही मेरा अंत है”


अवतरण दिवस में अगर कोई गिफ्ट देना है तो मुझे अपना आशीर्वाद दीजिए कि यह सेवा जब तक जीवन है चलती रहे और आप लोगों का जो प्यार और विश्वास है यूं ही कायम रहे इससे मुझे ताकत मिलती है ताकि मैं और अधिक से अधिक सेवा कर सकूं हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा के द्वारा माता रानी को जन्मदिन की अनंत अनंत बधाइयां दी एवं सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता का छायाचित्र भेट किया माता रानी ने छाल पहनाकर प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया और सम्मान किया आए हुए सभी अतिथियों का माता रानी के द्वारा छाल पहनाकर सम्मान किया

कार्यक्रम के आखिर में आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने आम भंडारा ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या भक्तजन पहुंचे थे रायपुर से प्रेम बिरनानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भक्तजन आए इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी सेवा समिति बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
जिसमें प्रमुख है अमन तरलेजा संतोष भारवानी नितिन हर्जपाल राजू कारड़ा अमित तरलेजा सुनील बाजरानी दीपक मोटवानी रवि जैसवानी दीपक पोपटानी
अविनाश मोटवानी कैलाश ईदनानी तुषार मेहर चांदनी, साहिल जाग्यासी हेमंत गिद्ववानी संजय पोपटानी