सूरत शहर के रामनगर सिंधी कॉलोनी के एक सिंधी भाई का अन्य समाज के व्यक्ति से मामूली रकम के पैसों की लेनदेन में विवाद एवं हाथापाई हो गई।
अन्य समाज के व्यक्ति ने किसी बड़े व्यक्ति को फोन लगाया तो पुलिस ने बेकसूर सिंधी भाई को लॉकअप में डाल दिया।
सिंधी भाई की माताजी ने हमें फोन किया और हम रांदेर पुलिस स्टेशन पहुंचे एवं रांदेर पुलिस इंस्पेक्टर श्री आर.जे चौधरी सर से मुलाकात की।
इंस्पेक्टर चौधरी सर ने दोनों पार्टियों को हमारे सामने अपने केबिन में बुलवाया एवं दोनों पक्षों की बात सुनी तथा समझदारी से इंसाफ एवं न्याय कर दोनों पक्षों में समझौता करवाया एवं सिंधी भाई को लॉकअप से मुक्त कर दिया।
सिंधी भाई की पहचान गोपनीय रखने हेतु उनके चेहरे पर इमोजी लगाया है।
सेवा में :
पवन हासीजा
मो. 9898581643
सीनियर मीडिया जर्नलिस्ट
एवं युवा समाज सेवक