सतना। नवनिर्मित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब जी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर परम पूज्यनीय सर्व संत समाज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्य सरसंघचालक माननीय डाक्टर मोहन भागवत जी सहित देश के कोने कोने से आ रहे संतों के कार्यक्रम को भब्यता प्रदान करने के लिए आज पूज्य पंचायत, राष्ट्रीय स्वयंसेवकों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बाबा मेहरशाह सेवा मंडल की एक विशाल बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बाबा मेहरशाह दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज ने बताया किबैठक को संबोधित करते हुए बाबा पुरषोत्तम दास जी ने बताया कि भरतपुर ( राज.)में बने लक्ष्मण

मंदिर की तर्ज पर मेरा भी सपना था कि मेरे गुरु का स्थान वैसा ही बने आज यह सपना पूर्ण हो चुका है और परम सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षो के पूर्ण होने की तारीख पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्य सरसंघचालक डा. मोहन भागवत जी के हाथों दरबार साहिब का उद्घाटन होगा, इस अवसर पर कई संत महात्माओं का भी आगमन हो रहा है, कार्यक्रम को कैसे भब्यता और दिव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से यह बैठक चिंतन मनन करने के लिए बुलाई गई है। बैठक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तम बनर्जी ने भी संबोधित करते हुए सिंधी समाज सनातनी हिन्दू थे और है , यह कार्यक्रम सर्वसमाज का हैऔर उद्घाटन अवसर पर माननीय डा. मोहन भागवत जी के आगमन पर दिव्य और भब्यता प्रदान करने के लिए 1 लाख लोगों के साथ हम सब की जवाबदेही तय करनी है, आरएसएस अखंडता और एकता का प्रतीक है । विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि सभी व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं के मुखिया मन से आहृवान करेंगे तो हम कार्यक्रम चार चांद लगा देंगे। डाक्टर स्वपना वर्मा ने कहा कि हम सब को इस कार्यक्रम में जो भी योगदान करने को मिलता है तो यह हमारा सौभाग्य है, यह भी कहा कि सिंधी समाज हिंदू समाज का अंश है। वही बैठक को मणिकांत महेश्वरी, समाजसेवी मनोहर डिगवानी, इंजीनियर रमेश जैन, विंध्य चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, समाजसेवी रामचरण गुप्ता, सेन्ट्रल सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, युवा समाजसेवी आशीष मोंगिया, संजय शाह, रोहित अग्रवाल लोहा, रामऔतार चमड़ियां, संजय कापडी, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष विक्रम चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी राजलदास आडवाणी, प्रहलादराय भावनानी और में रीवा से पधारे संत कमलदास उदासीन जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दरबार विंध्य क्षेत्र की शान हैं और कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी के तन-मन की जरूरत है ताकि बाबा श्री जी तपस्या सफल हो सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी गोपी गेलानी ने किया। कार्यक्रम का समापन भोज प्रसाद के साथ किया गया।