समाजसेवी श्री अशोक खुबानी पंचतत्व विलीनअश्रुपूर्ण आंखों से दी अंतिम विदाई

इंदौर
आज इंदौर के सिंधी समाज ने अश्रुपूरित आंखों से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंत्री , समाजसेवी श्री अशोक खुबानी को अंतिम विदाई दी गई ।श्री खुबानी की अंतिम यात्रा बैराठी कॉलोनी नंबर 2 निज निवास स्थान से निकलकर रिजनल पार्क मुक्तिधाम में पहुंची। उनके निवास पर अंतिम यात्रा के लिए उनके दर्शन एवं अंतिम विदाई देने के लिए सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़,प्रदेश वार्ताकार जे. पी.मूलचंदानी, इंदौर सिंधी समाज के वरिष्ठ ईश्वर झामनानी,दयाल ठाकुर, ईश्वरजी हिंदूजा,स्वामी दयाल दास, पार्षद कमलेश कालरा, पूर्व पार्षद जवाहर मंगवानी ,जे पी मूलचंदानी, राजेंद्र सचदेव,हरीश डावानी, भगवानदास कटारिया,लेखराज मोटवानी,राजेश बागजाई गोपाल दरयानी अनिल फतेहचंदानी नंदलाल खथुरिया मंशाराम राजानी, नरेंद्र इसरानी इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य मनीष मामा सहित सिंधी समाज और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता
मुक्तिधाम में उपस्थित थे अश्रुपूरित नेत्रों से अपने समाज सेवी को अंतिम विदाई दी।मुक्तिधाम में श्री अशोक खुबानी के बड़े पुत्र जय खुबानी ने मुखाग्नि दी।