रायपुर :- श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के 23 वें पातशाशाही
श्री श्री 1008 सतगुरु किशनपुरी साहब जी का तीन दिवसीय 35 वां वर्सी महोत्सव बड़े ही हर्षोंउल्लास के संग मनाया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम दिन सतगुरु बाबा किशनपुरी साहब जी का दुग्धअभिषेक पंचाअमृत से ,


स्नान कराया गया नए वस्त्र धारण कराए गए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई आरती की गई 11:00 बजे ध्वज वंदन किया गया 12 से 3:00 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया कई कलाकारों के द्वारा भक्ति मय संगीत मय सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर भोपाल के संत सांई तुलसीदास जी रीवा के संत सांई
हंसदास जी विशेष रूप से वर्सी महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे और सुबह से ही सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए अपनी अमृतवाणी में भक्तों को रसपान कराया सत्संग के माध्यम से भक्त और गुरु का रिश्ता कितना पवित्र अनमोल होता है और कितना मजबूत होता है इसके बारे में कई दृष्टांत के साथ विस्तार से समझाया सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया संध्या 7:00 बजे कार्यक्रम अग्रसेन धाम में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा
मां हिंगलाज माता, महंत सतगुरु किशनपुरी साहब जी के फोटो पर पुष्प अर्पण, अखंड ज्योत को प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई देशभर से


अलग-अलग प्रदेशों के शहरों से करीबन 20 कलाकारों के द्वारा सुंदर भजनों की गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झुम उठे , दरबार साहब से जुड़ी हुई दो छोटे बच्चियों के द्वारा सुंदर भक्ति भरे भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी वह एक कन्या ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और गीत के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के विराट रूप का प्रदर्शन करते हुए भरतनाट्यम से भक्तों का मन मोह लिया
कार्यक्रम अमृत वैले तक चलता रहा, इस अवसर पर रात्रि के समय भी सांई हंसदास जी और सांई तुलसीदास जी ने अपनी अमृतवाणी में भक्तों को सत्संग के माध्यम से ज्ञान रूपी अमृत वर्षा की कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे समापन हुआ आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया प्रथम दिन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशभर से अलग-अलग शहरों से भक्तजन पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढी़ के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा

इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रुप से रायपुर पहुंचे ओर कार्यक्रम को कवर किया