वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह


गुरु प्यारी साध संगत जी धंन धंन श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी हिंद दी चादर दी शहादत नु समर्पित शाहिदी यात्रा जो कि दिनांक 5 अक्टूबर 2025 दिन रविवार शाम 6 बजे बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल तिफरा बिलासपुर , नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक होकर गुरुसिंघ सभा सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा पहुंचेगी जी जिसका स्वागत है महिला स्त्री सत्संग अध्यक्ष श्रीमती मीना सलूजा की नेतृत्व में किया गया निर्मलजीत छाबड़ा सुदेश सलूजा सोनी उपवेजा राशि सखूजा रिंकी सलूजा हरलीन सलूजा, गोडपारा गुरुद्वारा से उपरांत नगर कीर्तन दे स्वरूप विच सदर बाजार गोल बाजार गांधी चौक होकर गुरु सिंह सभा दयालबंद गुरुद्वारा साहिब पहुंची जी आप जी समूह साध संगत दे चरणां विच विनती है जी परिवार सहित गुरु घर पहुंच कर गुरु महाराज दिया खुशियां प्राप्त करनी जी

गोंडपारा गुरुद्वारा महिला स्त्री सत्संग अते सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा