(सतगुरु किशनपुरी गोस्वामी जी का तीन दिवसीय 35 वां वर्सी महोत्सव बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ संपन्न हुआ)
रायपुर :- श्री दुर्गा माता मंदिर मढी़ लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के 23 वें पीठाधीश्वर
श्री श्री 1008 किशनपुरी गोस्वामी जी की तीन दिवसीय 35 वां वर्सी महोत्सव 24 वें वर्तमान पीठाधीश्वर महंत सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी के पावन सानिध्य में बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ संपन्न हुआ
इस तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव के प्रथम दिन दुर्गा माता मंदिर मढ़ी में सुबह सतगुरु बाबा किशनपुरी गोस्वामी जी दुग्धअभिषेक से स्नान कराया गया नए वस्त्र धारण कराये गये , पूजा पाठ किया गया ध्वज वंदना की गई दोपहर को भजन संगीत का आयोजन किया गया, आम भोज का आयोजन किया गया
संध्या 8:00 बजे से कार्यक्रम अग्रसेन धाम जीई रोड रायपुर में स्थित भवन में आरंभ हुआ देशभर के अलग-अलग शहरों से आए सभी कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भक्ति मय भजनों की प्रस्तुति दी मंदिर से जुड़े हुए सेवा दारीयो के बच्चों ने महिलाओं ने बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया तीनों दिन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनमें सनातन धर्म संस्कृति को अच्छे तरीके से भक्ति मय माध्यम से भजनों के माध्यम से प्रस्तुति दी


गुरु शिष्य के नाते को नाटक के माध्यम से बताया
रामायण के बारे में आरंभ से लेकर अंत तक बताया
भगवान भोलेनाथ का तांडव भी दिखाया राधा कृष्ण का प्रेम भी दिखाया यशोदा मैया और कान्हा जी की लीला भी दिखाई इस तरह खाटू वाले बाबा श्याम नरेश की महिमा के बारे में बताया कि उनके जीवन में किस तरह उन्होंने धर्म के लिए सनातन के लिए अपना सीश काटकर भगवान श्री भगवान श्री कृष्ण जी को दे दिया नाटक व भजनों के माध्यम से
से दिखाया गया,
इस अवसर पर संत महात्मा भाई साहब महाराज भी विशेष रूप से तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव में शामिल हुए
अपना दर्शन देकर अपनी अमृतवाणी से सत्संग के माध्यम से भक्तों पर ज्ञान रूपी वर्षा की जिनमे में प्रमुख है


रीवा मध्य प्रदेश से आए संत हंसदास जी संत नगर भोपाल से संत तुलसीदास जी रायपुर के जल कुमार मसंद जी रायपुर से देवपुरी दरबार से दादी मीरा देवी जी जबलपुर से महेश कुमार जी स्वामी रायपुर के स्वामी मनोहर लाल दास जी भाई जमुना दास उदासी खारिश लाल उदासी गौरव उदासी विजय महाराज उल्हासनगर से अनूप महाराज रायपुर के विकास महाराज , सोनू महाराज गोंदिया से कमल महाराज, नागपुर से मलंग बाबा,
बाबा आनंद राम दरबार चक्करभाटा के बलराम भैया जी रायपुर के कृष्ण धाम से सुदामा भैया जी आए
संतों ने अपने रूहानी दर्शन देकर साध संगत को निहाल किया कई नेता अभिनेता पंचायत के अध्यक्ष भी पहुंचे ,
कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को बड़ा ही भाग्यशाली महसूस किया सतगुरु महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी का स्वागत सत्कार भी किया,
सभी संत जनों का भाई साहब का महाराज का, नेता अभिनेता और पंचायत के अध्यक्षों का वरिष्ठ सदस्यों का दुर्गा माता मंदिर सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सबका स्वागत और सत्कार किया गया गुरु जी के द्वारा आशीर्वाद दिया गया इस पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त जन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली यूपी गुजरात राजस्थान के अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या में पहुंचे थे


एवं वर्सी महोत्सव में शामिल हुए तीनों दिन सुबह से लेकर रात तक भक्ति का माहौल रहा भक्त जनों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी तीनों दिन
अटूट भंडारा चलता रहा
ओर भक्ति की गंगा बहती रही कार्यक्रम के आखिरी ☀दिन सुबह 9:00 बजे आरती मां दुर्गा ,हिंगलाज माता ,सतगुरु किशन पुरी गोस्वामी जी, की आरती करके विश्व कल्याण के लिए पल्लव पाया गया प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया
इसके साथ ही 3 दिवसीय वर्सी महोत्सव संपन्न हुआ
महंत सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी ने आए हुए सभी संत जनों का भक्तों का सभी लोगों का शुक्रिया किया
कि जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस महोत्सव में शामिल होकर जो सेवा का हमे मौका दिया है उसके लिए सभी का धन्यवाद किया
जो संगत का संतों का प्यार मिला है उसके लिए आभार व्यक्त किया,
हमर संगवारी के प्रधान संपादक, विजय दुसेजा के द्वारा विशेष रूप से इस वर्षी महोत्सव को कवर करने के लिए बिलासपुर से रायपुर पहुंचे और इस महोत्सव को तीन दिन तक कवर किया

