सतगुरू किशनपुरी गोस्वामी साहिब जी के 35 वी वर्सी महोत्सव के अवसर पर 53यूनिट रक्तदान हुआ

रायपुर :- श्री श्री 1008 किशन पुरी गोस्वामी जी की 35वीं वर्सी अग्रसेन धाम रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया भक्तों ने 53 यूनिट रक्तदान किया जिसमें कई पहली बार रक्त दन करने वाले युवक युवतियां और महिलाएं भी शामिल थी और बहुत ही खुशी महसूस कर रही थी कि ऐसे पावन अवसर पर हमें ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है और रक्तदान करने से हमें बहुत खुशी हो रही है कोई डर कोई परेशानी नहीं है बल्कि रक्तदान साल में चार बार नहीं तो 2 से 3 बार तो जरूर करना चाहिए जिससे पुराना रक्त 💉 बाहर निकलता ओर नया रक्त बनता है

रक्तदान करने से हम अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं वह दूसरे व्यक्ति का जीवन भी बचाते हैं इससे और बड़ा पुनीत कार्य क्या होगा ऐसे धार्मिक सनातन संस्कृति से जुड़े हुए आयोजनों में इस तरह के देश हित के सामाजिक कार्य हो रहे हैं और हमें मौका मिला हमें बहुत खुशी हुई प्रत्येक रक्तदान करने वाले लोगों को महंत सतगुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी के कर कमलो से प्रमाण पत्र के साथ-साथ गिफ्ट भी दिया गया

आज के इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा