रीवा (अखंडसत्ता)
सिंगरौली से गुमशुदा एक ही परिवार के 4 नाबालिग बच्चों को अमहिया पुलिस ने सकुशल किया दस्तयाब।
सूत्रों के अनुसार, सिंगरौली जिले से एक ही परिवार के चारों बच्चे बीते दिनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और तभी से सिंगरौली पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी।
रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम को संदिग्ध बच्चों की जानकारी मिली। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर चारों नाबालिगों को सकुशल बरामद किया।
सिंगरौली पुलिस को सूचना भेजते हुए बच्चों को सुरक्षित सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
बच्चों के मिलने की खबर से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई — अब आई जान में जान!