यूपी के बिजनौर में अपने साथी के साथ पकड़ी गई फर्जी जज आयशा परवीन



उत्तर प्रदेश :-  एक हफ्ते पहले मोहतरमा ने खुद को जज बताकर HDFC बैंक से 35 लाख का लोन पास कराया था, लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के पहले जांच में पे स्लिप और आई कार्ड पाया गया फर्जी, जांच में यह भी सामने आया है कि महिला जज की गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह जिला रामपुर का रहने वाला है. महिला खुद को जज बताकर उसे अपनी गाड़ी चलाने के लिए उस समय बुलाती थी, जब उसे कहीं जाना होता था। महिला रामपुर की जज कॉलोनी में बने मकान में रहती है । बैंक की शिकायत पर पुलिस ने महिला और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।