खुशीया प्राप्त करना है तो खुशीया बाटे – कमलेश रायचंदानी
भोपाल- संत हिरदाराम नगर- जय मा काली मंदिर समिति , द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब ओर हिन्दू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश द्वारा दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन सैकड़ो माता बहनों , बुजुर्गो व बच्चों को मिठाई, खाद्य सामग्री व पूजन सामग्री वितरण की गई । इस अवसर पर जय मा काली मंदिर समिति के महासचिव , द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी व युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तथा हिन्दू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने सभी माता बहनों को दीपावली की बधाइयां दी ओर कहा कि अगर खुशियां प्राप्त करनी है तो खुशियां बाटे, सभी लोगों को दीपावली का पर्व सबके साथ मिलकर मिठाइयां व खुशियां बाटकर मानना चाहिए। सभी माता बहनों ने अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी , द लाॅयन सिटी

के उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जॉनी कुमार मूलचंदानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी , सह व्यवस्थापक रमेश कृष्नानी, सुंदरलाल आडतानी, जय आसनानी, कृष्ण कुमार थावानी, मोहन वतनानी, आदि को दीपावली की बधाइयां दी व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में श्री जगदीश कुमार रायचंदानी व कृष्ण थावानी जी का विशेष सहयोग व आशीर्वाद रहा ओर हमारे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा भाई प्रवीण तोगडीया जी का मार्गदर्शन रहा उनके मार्गदर्शन में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह दीपावली के अवसर पर हर साल जरूरतमंद लोगों व बच्चों को मिठाईयां व कपड़े वितरण किए जाते हैं जो इस बार भी किया जा रहे हैं। अंत मे मुन्ना आडतानी, हरीश कुमार लालवानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी, प्रकाश तनवानी , रमेश कृष्नानी, सुंदरलाल आडतानी, जय आसनानी, कृष्ण कुमार थावानी, मोहन वतनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह पूरा आयोजन जय मां काली मंदिर के पास स्थित सीजी हेरिटेज होटल में किया गया। जिनके प्रोपराइटर लक्ष्मण दास आसवानी हर बार सेवा कार्यों के लिए अपनी पूरी होटल निशुल्क देते हैं