रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने विमानतल परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान एयरपोर्ट संचालन, यात्री सुविधाओं और विस्तार संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी इंदौर-रीवा और रीवा-दिल्ली विमान सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था, जिससे विंध्य क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी सुदृढ़ हुई है। विधायक नरेंद्र प्रजापति, एएआई निदेशक रामजी अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।