अमर बलिदानियों को नमन: मऊगंज में पहली बार ‘शहीद पुलिस स्मृति दिवस’ का भावपूर्ण आयोजन

(मऊगंज अखंड सत्ता)

मऊगंज। नवगठित मऊगंज जिले के इतिहास में पहली बार ‘शहीद पुलिस स्मृति दिवस परेड’ का आयोजन अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ किया गया। कलेक्टर कार्यालय के समीप स्थित परेड ग्राउंड में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का संयोजन पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के नेतृत्व में किया गया। यह आयोजन उन वीर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हुआ जिन्होंने राष्ट्र और समाज की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए।

कार्यक्रम की शुरुआत परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में ‘श्रद्धांजलि परेड’ से हुई, जिसने पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को विधिवत सलामी दी। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के नामों का वाचन किया। उपस्थित कलेक्टर संजय कुमार जैन, विधायक प्रदीप पटेल, अन्य जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद स्मारक रीथ पर पुष्पमालाएँ अर्पित कर शहीदों को नमन किया। परेड द्वारा सलामी देकर पूरे सम्मान के साथ शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। गडरा क्षेत्र के 25वीं बटालियन के शहीद एएसआई रामचरण गौतम के पुत्र धीरेंद्र गौतम को पुलिस अधीक्षक द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं शहीद आरक्षक अजय कुमार यादव की माताजी एवं धर्मपत्नी को भी शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे वातावरण भावनाओं से भर उठा।

अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा कि “शहीद पुलिस स्मृति दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज की रक्षा की। उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल और नागरिकों में गौरव एवं देशप्रेम की भावना को और सशक्त करते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सचि पाठक, निरीक्षक राजेश पटेल, थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे, लौर गोविंद तिवारी, नईगढ़ी जगदीश ठाकुर, मऊगंज संदीप भारती, शाहपुर अजय सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

मऊगंज जिले में पहली बार हुए इस भावनात्मक आयोजन ने पूरे जिले को गर्व और श्रद्धा से अभिभूत कर दिया।