चित्रकूट में लगा ऐतिहासिक गधों का मेला
आधुनिक मशीनरी और वाहनों के दौर में यहां गठन का मेला अपने आप में एक अद्भुत मेंला है क्योंकि यहां आने वाले गधेड़ो की माने तो उनकी कई पीढ़ियां यहां आते हुए गुजर गई, मान्यता है कि यह मेल औरंगजेब ने शुरू करवाया था, तीन दिनों तक यह मिला रहता है आज इस मेले का अंतिम दिन है, कल 12 बजे तक यह मेला समाप्त हो जाएगा, अभी तक सबसे महंगा 30 हजार का गधा बिका है, महिला खरीदार और व्यापारी का मेले में पहुंचना इस बार मेले में विशेष रहा।