उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का मामला। फतेहाबाद टोल के कर्मचारी दिवाली के मौके पर कम बोनस मिलने से नाराज़ थे, गुस्से में टोल टैक्स कर्मचारियों ने बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने टोल गेट पूरी तरह खोल दिए, जिसके चलते धनतेरस के दिन 5,000 से ज़्यादा गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं। इससे कंपनी को करीब ₹30 लाख का नुकसान हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि इस बार उन्हें सिर्फ ₹1100 बोनस मिला, जबकि पिछले साल ₹5000 दिया गया था। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. करीब दो घंटे पुलिस के समझाने और अधिकारियों से सुलह होने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे।