बाबा श्यामदास दरबार में धुमधाम से मनाई जाएगी गुरूनानक जयंती

सतना। सिंधी कॉलोनी स्थित बाबा श्याम दास दरबार में गुरूनानक देव साहिब जी की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही दरबार से 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। आज 22 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से गुरुग्रंथ साहिब की वाणी का 15 दिवसीय पाठ आरंभ होगा।
बाबा श्यामदास सेवा मंडल ने बताया कि बाबा श्यामदास दरबार में आज बाबा राजकुमार जग्यासी के मार्गदर्शन में सिंधी समाज की विशेष बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में भाई अशोक आहुजा, विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। बैठक मे श्री गुरूनानक देव साहिब की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया । साथ ही बुधवार 5 नवम्बर को यादगार दिवस भी मनाया जाएगा जिसमें भाई संत मोहनलाल जग्यासी जी एवं अन्य गुरू भक्तों की पवित्र याद में श्रद्धांजलि एवं नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तत्पश्चात आम लंगर/भण्डार होगा। वही शाम को दरबार साहिब से शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा आरंभ होकर सिंधी कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए गुरुद्वारे में ही समाप्त होगी। वही रात्रि 1 बजे गुरू नानक साहिब जी को डोली में बिठाकर लोली देकर कार्यक्रम की समाप्ति होगी। बैठक में सुदामा तीर्थवानी, कन्हैयालाल पोहानी, ज्ञान खटवानी, राजकुमार बजाज, विनोद गेलानी, गंगाराम होतवानी, संजय वाधवानी-दिलीप सोनी, मोनी मीरानी, महेश-संजय बसंतानी, मनोहर श्यामनानी, कन्हैयालाल कामदार, सुशील श्यामवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।