सुबह का आगाज आसमान में छाये बादल और दिनभर हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित


सागर 25 अक्टूवर शनिवार शाम से ही जिले में व रविवार का दिन लगातार बारिश और घने बादलों के साये में बीता. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे लगातार बारिश और घने बादलों के साये में बीता. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया. कई जगहों पर झमाझम तो कहीं हल्की-फुहारें पड़ती रहीं, जिसके कारण सड़कों पर कीचड़, गड्ढों में पानी भरने और यातायात की रफ्तार धीमी पड़ने जैसी स्थिति देखने को मिली। लगातार हो रही बरसात के कारण सब्जी और फल बाजार में ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही. वहीं, दुकानदारों ने भी बताया कि सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही घट गयी थी, जिससे कारोबार पर असर पड़ा। किसानों का कहना है कि एक ओर जहां समय-समय पर होने वाली बारिश खरीफ फसलों के लिए अनुकूल मानी जाती है, वहीं इस तरह की लगातार बारिश खेतों में नमी अधिक होने से आने वाली फसल बाधित हो सकती है बारिश का असर बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों पर भी दिखा. हालांकि, बारिश ने शहरवासियों को उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत भी दी है सुबह से हल्की हवा के साथ हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है।
पशुपालकों की बढ़ी परेशानी
दिनभर बारिश होने के कारण मवेशी पालकों की समस्या बढ़ गयी है. मवेशी चारे के लिए पशु पालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण दिनभर घर में ही पशु को रखने की विवशता बनी रही. बारिश के साथ हवा के झोंके चलने से फसल धाराशायी हो गयी है।