विजय की ✒कलम
देश :- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी भारत का जो वजूद है वह 50 साल पहले भी नहीं था आज भारत एशिया का सबसे बड़ा देश है और विश्व स्तर पर तीसरी शक्ति बनकर उभर रहा है 🇺🇸अमेरिका और उसके बाद भारत ही है जो विश्व स्तर पर एक अपनी अलग पहचान रखता है और सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलता है सबको साथ लेकर चलता है अपने से छोटा देश का सम्मान करता है वह साथ देता है जिसकी मिसाल अफगानिस्तान में देखी जा सकती है सत्ता परिवर्तन के बाद भी वहां के गरीब लोगों को राशन दवाइया भारत बिना स्वार्थ के भेजता रहा पत्थर दिल वाले तालिबानी भी पिघल गए यह सब देखकर उन्हें होश आ गया कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है हमारे लोगों का दुश्मन है और इंसानियत का दुश्मन है हमारे विकास का दुश्मन है और भारत सच्चा दोस्त है इंसानियत का भी और हमारा भी उनके बच्चों को भूख से देखकर भारत ने रोटी खिलाई बीमार देखकर भारत ने दावा भेजी उनके लिए मकान बनाएं संसद भवन बनाया बिजली पानी टेलीफोन की व्यवस्था की वह भी बगैर किसी स्वार्थ के उसके बदले में कुछ नहीं मांगा सिर्फ इतना ही कहा कि आतंकवाद को अपनी जमीन से पालने मत देना और भारत के खिलाफ लड़ाई लड़े तो उस जंग में शामिल मत होना और आतंकवाद के खिलाफ आप साथ दीजिए हमारा क्योंकि आतंकवाद किसी का दोस्त नहीं किसी का रिश्तेदार नहीं किसी का सगा नहीं वह पूरे विश्व का और इंसानियत का दुश्मन है यह बात तालिबान को अब समझ में आ गई है
तो हाल ही में उसके विदेश मंत्री भारत आए थे और जिस तरह उसका स्वागत सत्कार और सम्मान हुआ वह देखकर वह खुद तो हैरान हुआ साथ में विश्व भर के लोग भी हैरान हो गए कि जिसे आतंकवादी कहा जाता था कट्टर भारत का जो दुश्मन होते थे उसका ऐसा स्वागत ऐसा सम्मान यह सब रामकृष्ण और बुद्ध के देश में ही हो सकता है किसी और देश में नहीं जिसने शांति का पाठ पढ़ाया 75 साल से पाकिस्तान भारत पर चार युद्ध थोपा, घोषित आतंकवादीयो को भेज कर लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों रुपए का नुकसान किया उसके बाद भी भारत ने हमेशा उसकी भलाई चाहा पर अती की भी कोई सीमा होती है और उसने हर सीमा लांग ली है
ऑपरेशन सिंदूर में भारत चाहता तो 10 दिन के अंदर पूरा पाकिस्तान भारत के कब्जे में होता उसका गुलाम बन चुका होता पर भारत ने ऐसा नहीं किया और ना ही किसी निर्दोष को मारा बल्कि आतंकवादियों को मारा और उनके अड्डों को तबाह किया ताकि पाकिस्तान समझ जाए और सुधर जाए पर
कहते हैं ना, कुत्ते🐕 पूछ कभी सीधी नहीं होती उसी तरह पाकिस्तान भी कभी सीधा नहीं होगा अब इसके चार टुकड़े करने ही होंगे ताकि जो वहां पर रह रहे लोग परेशान है दुखी है वो भी लोग👫👬👭 आजादी से जी सके और उन्हें भी आजादी मिल सके भारत ने सिंदूर जल समझौता रद्द किया
अब जो पाकिस्तान कभी तालिबान को अपना गुलाम समझते थे अपना पिट्टू समझते थे आज वहीं तालिबान सबसे बड़ा उनका दुश्मन बन चुका है भारत तो कम से कम उनके सैनिकों को जो मर जाते थे उनको सह सम्मान उनके देश वापस करता था पर तालिबानीयो ने तो उनके कपड़े उतरवा दिए इसे कहते हैं जैसे को तैसा जरूर मिलता है
आज पाकिस्तान समझ गया होगा कि जिस तरह उसने हमारे सैनिकों के साथ अपमान किया उनके शरीर के साथ अपमान किया आज वही हाल तालिबानी भी उनके साथ कर रहे हैं और अब तालिबान ने भी घोषणा कर दि है बहुत जल्द वह अपने अंदर में एक डेम्प बनाने जा रहा है जो नदी का पानी पाकिस्तान में जाता था उसकी जीवन लाइफ थी अब वह जीवन लाइफ भी कटने वाली है इधर से भारत ने काटी उधर से तालिबान काटने जा रहा है अब बिन पानी🚰💧 के जैसे 🐟मछली तड़पती है वैसे पाकिस्तान भी तड़पेगा अभी भी वक्त है सुधर जाए और जितने आतंकवादी हैं सबको खुद खत्म कर दे या भारत को सौंप दे तो इसमें उसी का भी भला है और वहां की जनता का भी भला है और नहीं तो पाकिस्तान के चार टुकड़े होने तेय हैं और उसकी सेना💂💂💂 के जो अधिकारी, आतंकवादीयो को पाल पोश रहे हैं वह तो मरेंगे साथ में जो जो उनके साथ देगा सब मरेंगे और उसके देश के भी टुकड़े होने से कोई नहीं बचा सकता है अब जुल्म की घाघर भर चुकी है अब अंत का समय निकट है अभी भी भगवान राम का कृष्ण का नाम ले लो और सत्य कर्म में आ जाओ तो जीवन बच जाएगा और सभंल भी जाएगा नहीं तो ऐसा बुरा अंत होगा जीसकी कल्पना किसने नहीं की थी ना कभी पाकिस्तान ने सोचा होगा 🇺🇸अमेरिका और चीन के घमंड में मत जियो जब मौत आती है ना तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं आएगा जितने हथियार खरीद लो अमेरिका से चीन से भारत के सामने कोई नहीं टिकने वाला और अब तो बगैर हथियार के तालिबान से जब लड़ नहीं पाते हो तो भारत से क्या लड़ पाओगे भारत से धोखा फरेब और पंगा अब करेगा तुम्हें दुनिया के सामने नंगा और टूटेगा तुम्हारा घमंड और अहंकार
संपादकीय