अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में, गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर द्वारा “संभागीय युवा कार्यशाला सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन दि.05.11.2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक स्थान—इंडोर स्टेडियम बहतराई, बिलासपुर में संपन्न होगा, जिसमें बिलासपुर जिला के अतिरिक्त मुंगेली, कोरबा, जांजगीर- चांपा, रायगढ़, शक्ति, बिलाईगढ़-सारंगढ़, और पेंड्रा गौरेला मरवाही अंतर्गत 08 जिलों के गायत्री परिवार के विशिष्ट जनों का समागम होगा और लगभग 2500 की संख्या में सभी युवा साथी, वरिष्ठ परिजन, सक्रिय कार्यकर्ता, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल शामिल होंगे।
उपजोन समन्वयक, बिलासपुर के श्री धनसाय बैगा जी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी- 2026 अंतर्गत होने वाले भव्य कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही युवाओं में नैतिक, चारित्रिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास करना, नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना, सामाजिक जागरूकता बढ़ाना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाना है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को जीवन प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच, योग एवं ध्यान, सामाजिक सेवा, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसमें
युवाओं को नई दिशा एवं प्रेरणा मिलेगी।