‘
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया लोकार्पण, ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी व सविता दीदी सहित आठ सदस्यों की रही सहभागिता
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा निर्मित नवा रायपुर अटल नगर स्थित “शांति शिखर – एकेडमी फॉर अ पीसफुल वर्ल्ड” का भव्य लोकार्पण भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में ब्रह्मा कुमारीज़ बिलासपुर की ओर से आठ सदस्यीय समूह ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज की।


समूह में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी व सविता दीदी के साथ गायत्री बहन, समीक्षा बहन, प्रतिभा बहन, संदीप बळहाल, मुकेश लालचंदानी एवं विक्रम भाई शामिल रहे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शांति शिखर आने वाले समय में विश्व शांति के सार्थक प्रयासों का प्रमुख केंद्र बनेगा।”
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने कहा कि यह भवन “प्राचीन अध्यात्म और आधुनिक विज्ञान के संगम” का प्रतीक बनकर छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई देगा।



मंजू दीदी ने जानकारी दी कि बिलासपुर के टिकरापारा* एवं राजकिशोर नगर सेवा केंद्रों से लगभग 100 सदस्य कल दो बसों में नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे, जो शांति शिखर के शुभारंभ उपरांत आयोजित विशेष सत्रों में सहभागिता करेंगे।