अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति खरसिया इकाई की बैठक संपन्न हुई

खरसिया :-  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति खरसिया इकाई की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 2 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले “पत्रकार सुरक्षा कानून राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन” में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की। इस दौरान सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए इस अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होना आवश्यक है। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अधिवेशन पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां देशभर के पत्रकार एक मंच पर आकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को सशक्त आवाज देंगे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि खरसिया इकाई के सभी पत्रकार बिलासपुर जाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं।

साथ ही, बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में अध्यक्ष नयना नंद वैष्णव सचिव तारेन डनसेना ने खरसिया क्षेत्र के अन्य पत्रकार साथियों से भी विशेष रूप से अपील की कि वे 2 नवम्बर को बिलासपुर पहुंचकर इस राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और पत्रकारों के अधिकारों की इस महत्वपूर्ण मुहिम का हिस्सा बनें।

बैठक में प्रमुख रूप से समिति के पदाधिकारी, सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून अब विलंब नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है, और इस आवाज को पूरे देश में बुलंद करने का समय आ गया है।