संत भक्त कवंरराम साहिब जी के 86 वें बलिदान दिवस पर श्रधांअजंलि अर्पित की गई

बिलासपुर :- सिंध के सरताज, शिरोमणि संत कंवर राम साहेब जी का 86, वां शहीदी दिवस सिंधी कॉलोनी भक्त कंवर राम नगर बिलासपुर में रात्रि 10:00 बजे भाई- साहेब चौक (झुल्लेलाल चौक) के पास मोम बत्तियां जलाकर संत कंवर राम साहब जी को श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर
सम्मानीय नागरिक-गण और संत कंवर राम सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे । समिति के प्रचार सचिव हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि हर वर्ष शहीद कवर राम साहिब का शहादत दिवस पर भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर चौंक में कवर राम साहिब की प्रतिमा के पास ठीक 10 बजे मोमबत्ती जलाकर बलिदान दिवस मनाया गया,


वरिष्ठ पत्रकार मोहन मंदवानी ने भक्त संत कवंरराम साहिब जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला की किस तरह उनका इंसानियत के दुश्मनों ने गोली मारी पहले आकर उनसे मिले आशीर्वाद लिया और जैसे ही सिंध प्रदेश के रुक स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो उन्होंने संत कवंरराम साहिब जी पर गोलियां चला दी संत कवंरराम साहब जी उस समय भगत करने के लिए दूसरे शहर जा रहे थे ,
वै इंसानियत के दुश्मन नहीं चाहते थे कि हिंदू ओर मुस्लिमों में प्यार – प्रेम बना रहे,
संत कंवर राम साहब जी का जन्म ताराचंद और तीरथ बाई के घर में, 13 अप्रैल 1885 को जरवार गांव जिला सखर , सिंध में हुआ था, 1 नवंबर 1939 को सक्कर जिले के रुक रेलवे स्टेशन पर कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या कर दी,


कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई वह प्रार्थना की गई और भाव भीनी श्रद्धांअजलि अर्पित की गई भक्त कवंरराम अमर रहे अमर रहे के नारे भी लगाए गए, समिति के अध्यक्ष हूदंराज मोटवानी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को संदेश दिया कि वह अपने समाज के महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने समाज का वह अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा करें इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक, विजय दुसेजा विशेष रूप से पहुंचे वह कार्यक्रम को कवर किया


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हुदंराज मोटवानी वरिष्ठ सलाहकार मोहन मदवानी प्रताप आयलानी, बृजलाल भोजवानी , सुशील शाममशानी गौरव श्यामनानी ,राजू हिंदूजा, विजय दूसेजा हरिकिशन गंगवानी आदि उपस्थित थे ,