बिलासपुर :- सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा स्थित धन गुरु नानक बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में कार्तिक मास के पुनीत समय में पत्रकार बंधुओं का दरबार साहेब में सम्मान किया गया, पत्रकार बंधुओं ने मत्था टेका इस अवसर पर दरबार साहब के प्रमुख वरिष्ठ सेवादार डा. हेमंत कलवानी से श्री गुरु नानक देव जी के 556 वीं जयंती के अवसर पर होने वाले समस्त कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई और जो 30 अक्टूबर से प्रारंभ प्रभात फेरी के नगर भ्रमण की तय की गई रुपरेखा की जानकारी दी


प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई एवं आए हुए पत्रकार बंधुओ का शाल , श्रीफल प्रसाद भेंट कर सम्मान किया व आशीष दि ,इस अवसर पर सम्मानित पत्रकारों बधंओ में राजकुमार कलवानी, अमित मिश्रा, उषा सोनी ,डॉ. हेमंत कलवानी, मनीष शर्मा, विजय दुसेजा, मोहन मंदवानी ,हरिकिशन गंगवानी, महफूज आलम, उपस्थित थे व दरबार साहेब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन , सेवादार शामिल थे.

