बिलासपुर :- मौसम में शीतलता का अहसास और शरीर में हल्के हल्के कंपन की अनुभूति हो रही है आगंतुक मौसम के इस रुख को देखते हुए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की पहल पर शिव टॉकीज अटल वाटिका निवासी श्रीमती राधा देवी शुक्ला जी द्वारा अपने दिवंगत युवा सुपुत्र व गौ भक्त श्री मयंक शुक्ला जी की स्मृति में स्थानीय सुवाणी सुखाश्रम के बुजुर्गो की सुविधा के लिए ठंडे व गरम जल वाली ऑटोमैटिक मशीन प्रदान कर उपस्थित आदरणीय जनों में फल फूल का वितरण किया,,,,,, ज्ञातव्य है कि निराश्रित महिलाओं के लिए एक नए भवन के लोकार्पण के अवसर पर जिला उद्योग संघ के सर्व प्रिय अध्यक्ष अनिल सलूजा जी ने उपस्थित जन समुदाय और समाज सेवी साथियों से आव्हान किया कि इन बुजुर्गो के आवास को हम सब मिल कर वृद्धाश्रम से सुखाश्रम में परिवर्तित करे ताकि इन परित्यक्त आत्माओं को आत्मिक अनुभूति का अहसास हो इसी संबोधन का अनुसरण है सेवा एक नई पहल का यह छोटा सा गंभीर प्रयास,,,,,, इस अनुपम भेंट के लिए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक गण सतराम जेठमलानी व रेखा आहुजा तथा माधव मुजुमदार जी ने शहर के युवा कथा वाचक पंडित संकल्प शुक्ला तथा समस्त शुक्ला परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।