सबसे बड़ा धन है गुरु घर की सेवा, अमर भाई साहब

बिलासपुर :- पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के द्वारा प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ सिंधी धर्मशाला में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 7:00 बजे गुरुद्वारा साहब से गुरु ग्रंथ साहब को विधि विधान के साथ लेकर धर्मशाला पहुंचे दीवान सजाया गया भगवान झूलेलाल एवं गुरु नानक देव जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

भाई साहब अमर रुपानी के द्वारा कई भक्ति भरे गीत व भजन गए उसे सुनकर उपस्थित भक्त जन झूम उठे एवं अपनी अमृतवाणी में साध संगत को बताया कि सबसे बड़ा धन अगर है वह गुरु घर की सेवा सभी सेवाएं बड़ी है कोई सेवा छोटी नहीं है और सभी सेवाओं का फल एक सामान मिलता है पर कुछ सेवा ऐसी होती है जो ज्यादा फलदाई होती है और उसको करने से तन के साथ-साथ मन को भी सुकून मिलता है और इस लोग के साथ-साथ परलोक भी संवर जाता है वह दीन दुखियों की सेवा अपने माता-पिता की सेवा गुरु घर की सेवा गौ माता की सेवा प्यासे को पानी पिलाने की सेवा बुखे को खाना खिलाने की सेवा दिव्यांग जनों की सेवा पशु पक्षियों जानवरों को भोजन कराने की सेवा और किसी जरूरतमंद के वक्त पर उसका काम आने की सेवा जरूरी नहीं है कि आप धन की सेवा करें अपने तन की भी सेवा कर सकते हैं

अगर वह भी नहीं कर सकते हैं तो अच्छे शब्द अच्छी मीठी वाणी बोलकर सामने वाले को खुश कर सकते हैं एक मुस्कान देकर उसको सुकून दे सकते हैं यह भी एक सेवा है कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई पल्लो पाया गया गुरु का हुकुम नामा पढ़ा गया प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर समाज के वह पंचायत के प्रमुख जनों का छाल श्री फल से सम्मान और स्वागत किया गया शहर के अन्य भाई साहब भी उपस्थित थे उनका भी पंचायत की तरफ से स्वागत सत्कार किया गया हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ओर सिजी क्राइम रिपोर्टर के प्रधान संपादक कुमार पोपतानी का भी छाल पहनाकर श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम के आखिर में आए हुए सभी भक्तजनों के लिए गुरु का प्रसाद आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में

पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के अध्यक्ष श्री बृजलाल नागदेव , सतीश
लाल अमर रुपाणी भाई साहब, अशोक के चंदानी अशोक तोलानी चेतन पंजवानी रमेश दीवानी राजेंद्र नागदेव संतोष नागदेव ,नवीन रुपानी गोविंद तोलवानी राजू टेकचंदानी उमेश लाल, दीपक नागदेव नानक नागदेव, निलेश गई संतोष भाई साहब अमर वाधवानी भाई साहब ,सहित महिला विंग युवा विंग एंव पूज्य पंचायत आजाद नगर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा