शहडोल की एकता आसवानी ने किया सिंधी समाज को गौरवान्वित , मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर बनी सहकारिता विस्तार अधिकारी।।

शहडोल के मध्यम वर्गीय सिंधी परिवार में जन्मीं , सब्जी व्यापारी व समाजसेवी स्व. बुद्धरमल आसवानी की सुपुत्री एकता आसवानी एवं कोतमा सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल गोधवानी की पुत्रवधु ने राज्य की कठिनतम परीक्षा MPPSC में चयनित होकर समूचे समाज और परिवार का नाम रोशन किया है।

एकता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल से पूर्ण की जहाँ पहले कक्षा 10 वीं में राज्य में 10वां स्थान प्राप्त कर मेरिट में जगह बनाई वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय से बीए (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) में गोल्ड मेडल हासिल कर यूनिवर्सिटी टॉप किया और अब लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर प्रदेश में सहकारिता विस्तार अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी।।

वर्तमान में इंदौर में अध्ययनरत एकता ने कड़ी मेहनत, निरन्तरता और आत्मविश्वास को मूलमन्त्र बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है जिन्होंने हर तरह से उनका मनोबल बनाये रखा।।