रीवा 13 नवम्बर। आगामी 06 दिसम्बर को हिन्दू धर्म परिषद के तत्वाधान में स्थानीय मानस भवन में शौर्य दिवस की 34वीं एवं वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं श्रीराम मंदिर निर्माण कार सेवकों का सम्मान एवं अभिनंदन किया जायेगा। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को हासिल करने वाले गणमान्य नागरिकों को भी सार्वजनिक सम्मान किये जाने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये हिन्दू धर्मपरिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी, संयोजक सुमित मॉजवानी, अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया ि कइस भव्य आयोजन में काव्य-गीत-संगीत-नृत्य के प्रतिभागियों द्वारा काव्य, देशभक्ति और श्रीराम भक्ति की गंगा के त्रिवेणी संगम में नहलाने अग्रिम तैय्यारियॉ की जा रही है। विंध्य काव्य-साहित्य परिषद कलम परिवार, रिदम म्यूजिकल ग्रुप ब्रहमाकुमारी कला-संस्कृति प्रभाग रीवा के सदस्यों की सहभागिता से आयोजन को यादगार बनाने रूपरेखा बनाई जा रही है।
कार्यक्रम संयोजक सुमित मॉजवानी ने बताया कि 1992 में श्री राम मंदिर के निर्माण में अगुआ भूमिका निभाने वाले तत्कालीन नगर कार सेवा प्रभारी नारायण डिगवानी के नेतृत्व में अयोध्या जाने वाले कार सेवकों की सूची तैय्यार की जा रही है साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संघ के अध्यक्ष अवनीश शर्मा से अपने सदस्यों एवं परिजनों को जानकारी प्रदान कर उपस्थिति का आग्रह किया गया है। नगर के नृत्य कलाकारों द्वारा देश भक्ति एवं श्री राम प्रसंगो पर अपनी प्रस्तुतियॉ दी जायेगी। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा सभी आमजनों की उपस्थिति से इस आयोजन को भव्यता प्राप्त होगी। पहली बार हो रहे इस आयोजन में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जर्नादन मिश्रा एवं विधायक गणों को आमंत्रित किया जायेगा।
सुमित मॉजवानी
संयोजक
हिन्दू धर्म परिषद रीवा